Pages

Friday, 13 July 2018

त्रिपुरा में B.Ed. अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट मान्य। T-TET Primary Level is allowed to B. Ed.

NCTE के हाल ही में किए गए संशोधन के अनुसार त्रिपुरा सरकार ने प्राथमिक शिक्षण के लिए बीएड डिग्रीधारकों को मान्य घोषित कर दिया है।  अब बीएड डिग्रीधारक भी प्राथमिकत त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देकर कक्षा 1 से लेकर 5 शिक्षण कार्य कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस परीक्षा को पास करने के बाद चयनित होने पर 6 महीने का ब्रिज कोर्स और करना होगा। और इसके बाद प्राथमिक शिक्षा में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए मान्य हो जाएंगे। 
ऐसी B.Ed डिग्री धारक जिनके स्नातक में 50% से अधिक नंबर हैं वे ही प्राथमिक स्तर का त्रिपुरा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने के योग्य होंगे और वही प्राथमिक स्तर पर आवेदन कर सकेंगे। 

यंहा खाश बात यह है कि यहां भी सरकार ने ओबीसी और जनरल कैटेगरी को सामान रखते हुए स्नातक में 50% अंक प्राप्त करने की बाध्यता रख दी है जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए यह मात्र 45% की है
T-TET
T-TET 


7 comments:

  1. Life Happy 49th Birthday Notebook: 49th Birthday Gifts For Wife Spouse Partner Soulmate: Happy Birthday Journal Notebook Gift For Wife And Better Half . ‎In stocHappy Birthday Gorgeous

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. SWhat is the REAL Secret to Making the Law of Attraction Work for You Right NOW? At last! Bestselling author and Secret movie star Dr. Joe Vitale reveals for .Instant-Manifestation
    .

    ReplyDelete
  4. Great post.
    Are you like to play mobile games, or Pc games? Tower Conquest is a popular mobile strategy game that requires players to build and defend their towers against enemy attacks while also attacking the enemy's towers.

    ReplyDelete