Pages

Saturday, 28 December 2019

बिग बाजार : 50 रु0 में बने 1.24 शिक्षामित्र केस में याची। बड़ी खबर।

पैराटीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश, ब्रजपान्त
मित्रो नमस्कार आगामी 10 जनवरी को 124000 प्रफुल्ल कुमार (भोला शुक्ला) वाली रिट में फाइनल सुनबाई होने जा रही है। कुछ लोग याची के नाम पर धंधा कर रहे हैं ना उनकी कोई याचिका है वो लोग भोला शुक्ला जी की याचिका में ही आई ए डालकर याची याची का खेलखेल कर शिक्षामित्रों से 2000 से 4000 रुपये लेकर उनका शोषण कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचाने के लिए प्रफुल्ल कुमार जी( भोला शुक्ला जी) द्वारा पैराटीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश संघठन के नाम से माननीय सुप्रीम कोर्ट में आई ए डाली है जिससे उत्तरप्रदेश के 124000 की श्रेणी में आने वाले बहन भाइयों को इस याचिका में लाभ मिल सके लाभ तभी मिलेगा जब आप संघठन के सदस्य बनेंगे । 


सदस्य बनने के लिए आपको पैराटीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के अपने जनपद के जिलाध्यक्ष/ ब्लॉकध्यक्ष से सिर्फ 50 रुपये शुल्क देकर अपनी रसीद प्राप्त करनी है। सभी 124000 की श्रेणी में आने वाले भाई बहन जल्द से जल्द 50 रुपये देकर संघठन के सदस्य अवश्य बन जायें।


मित्रों 124000 शिक्षामित्रों को पैराटीचर माना गया था पैराटीचर को अपग्रेड करते हुए टीचर्स के समकक्ष वेतन जारी किया गया। जब आप पैराटीचर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बन जायेंगे। तो आपका दावा कोर्ट केस में 100% हो जाएगा।



इसलिए जो लोग याची के नाम पर धंधा कर रहे हैं उनसे आप सावधान रहें। और उन लोगों से भी सावधान रहें जो 124000 की श्रेणी में नहीं आते हैं वो आपको गुमराह करने का काम करेंगे । लेकिन आप सब शिक्षक हैं 124000 के साथ पहले ही सभी नेताओं ने धोखा किया है। अब सही रास्ते पर चलना आप का काम हैं। आप सब जल्द से जल्द संघठन के सदस्य बनें । समय कम है। 5 जनवरी को सभी जिलाध्यक्षों को 124000 की श्रेणी वाले सभी सदस्यों की सूची में उनके नाम उनके विद्यालय ब्लॉक का नाम एवं स्नातक वर्ष का व्योरा देना होगा। जो लोग सदस्य बन जायेंगे उनको याची बनने की कोई जरूरत नहीं है।
प्रफुल्ल कुमार ( भोलाशुक्ला)
प्रदेश अध्यक्ष

7 comments:

  1. अलीगढ़ में किसे देने है ५० रुपए नाम बताए

    ReplyDelete
  2. Amethi m kisko Dena h nam and contact no btaye

    ReplyDelete
  3. आगरा में किसको देने है बताये contect no and pata bene

    ReplyDelete
  4. Agra mein kise dene hai bataye contect no. de aur pata beje

    ReplyDelete
  5. Agra mein kise dene hai my con no 9759786509

    ReplyDelete