Pages

Saturday, 22 August 2020

नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों का न्याय दिलाने के लिए धर्मेन्द कुमार पाण्डेय ने लिखा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र।

शिक्षामित्रों की समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाले धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय एस0एम0फाउडेसन के प्रदेश अध्यक्ष हैं। धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अभी हाल ही में बनी कमेटी जो नई शिक्षा नीति को उत्तर प्रदेश में लागू कराने का खांचा तैयार करेगी, जिसके अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री माननीय दिनेश कुमार शर्मा जी है में शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए माननीय मुख्यमत्रीं जी को पत्र लिखा है।

इस पत्र के माध्यम से उन्होनें माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया वादा, उनके संकल्पों आदि को याद कराते हुए आपकी ही दृढशक्ति के द्वारा सम्पन्न विभिन्न योजनाओं की भांति शिक्षामित्रों की भी हाईपावर कमेटी रिपोर्ट को उजागर या लागू करने की बात कही गई है।


सेवा में,

परम आदरणीय सर्व श्री,

मुख्यमंत्रीजी


उत्तर प्रदेश ,भारत

आदरणीय,

         यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि चुनाव पूर्व  आप द्वारा लिए संकल्पों ( राममंदिर निर्माण,भयमुक्त समाज,स्वस्थ्य एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश,के साथ साथ Up पुलिस-मित्र पुलिस इत्यादि जैसी व्यवस्थाओं ) का वर्तमान दुरूह काल में पूर्ण होना आप की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नागरिक उत्थानव्रत के कारण ही परिपूर्ण होना संभव हो सका हैं ।

आदरणीय, 

     इसी क्रम में शिक्षामित्र कल्याणार्थ आप द्वारा मन और मंच से दिए गए  आशीर्वाद के फल:स्वरूप हाई पावर कमेटी(शर्माकमेटी-18/08/2018) निर्मित कर प्रदेश के शिक्षामित्रों का आर्थिक,सामाजिक,और मानसिक उद्धार करने का निर्देश जारी किया गया ।

प्रातः स्मरणीय,

      कतिपय कारणों के चलते हाई - पावर कमेटी की अनुशंसाओं का क्रियान्वयन हम शिक्षामित्रों के भविष्य निर्धारण हेतु न हो सका ।

आदरणीय,

हम उत्तर प्रदेश के 1,65,000 शिक्षामित्र परिवारों को आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि माननीय द्वारा शिक्षामित्रों को मन और मंच से दिए गए आशीर्वाद  के फलीभूत होने का समय अति सन्निकट है

आदरणीय,

     चंद तथाकथित संगठनात्मक ठेकेदारों की कतिपय कारणों से हुई त्रुटियों हेतु आजीवन क्षमा प्रार्थना के साथ हम उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण शिक्षामित्र परिवार आप के कर कमलों द्वारा स्वयं के उद्धार की प्रतीक्षा में.

आशीर्वाद प्रदान कर कृतार्थ करने की कृपा करें

महान कृपा होगी

                  भवदीय

           धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय

                    अध्यक्ष

            एस०एम०फाउंडेशन

                     उत्तर प्रदेश

4 comments: