Pages

Saturday, 13 February 2021

राजूदास महाराज से जो सूचना प्राप्त हुई, उसे शिक्षामित्रों के साथ किया साझा

 मित्रों नमस्कार।

जिस तरह से आप लोग देख रहे हैं राजू दास महाराज जी से मिलने का सिलसिला इस वक्त सभी संगठनों का जोर शोर से चल रहा है।

उसी क्रम में स्वयं घर पर पधारे संत शिरोमणि राजू दास महाराज जी से रूबरू होने का हम लोगों को भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।


करीब 1 घंटे की मुलाकात के बीच शिक्षामित्रों के भविष्य के विषय में चर्चा के क्रम में जो जानकारी महाराज जी के द्वारा हम सभी को अवगत कराई गई जिसका खुलासा करना अत्यंत जरूरी है।

महाराज जी ने बड़े हर्ष के साथ हम लोगों को जो विश्वास और सरकार के बीच हुई वार्ता के क्रम में अवगत कराया उससे अभी शिक्षामित्रों के विषय में सरकार कोई जानकारी किसी के साथ साझा करने से बच रही है।


परंतु उन्होंने हम लोगों को अवगत कराया की स्वयं मुख्यमंत्री जी से आप लोगों के विषय में जो चर्चा हुई है उसका परिणाम सुखद होगा।

मित्रों जो जानकारी आपको दी जा रही है पूर्ण सत्य और यही सही है महाराज जी ने प्रधानमंत्री जी को भी एक पत्र लिखा है जिसमें बनारस में किए गए वादे का उल्लेख भी पत्र के माध्यम से और संकल्प पत्र पूर्ण करने की बात भी बताई है।


समय की बात पूछी गई कब तक उद्धार शिक्षामित्रों का सरकार के माध्यम से होगा उन्होंने बताया कि काफी दिनों के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित हुई है बहुत से जनमानस कल्याण हेतु सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। बहुत से कार्य अभी होने हम उसी के साथ शिक्षामित्रों का भी कल्याण मुख्यमंत्री जी अवश्य करेंगे ऐसा उन्होंने विश्वास दिलाया है।


संतोष कुमार तिवारी और मुनीश वर्मा एवं देवेंद्र पांडे जी महाराज जी के अत्यंत नजदीकी होने के वजह से जो जानकारी प्राप्त हुई उसके लिए आप लोगों को शिक्षामित्रों के परिवार की तरफ से निरंतर प्रयास करने के लिए धन्यवाद।


5 comments:

  1. Aap ki baat se bahut tasalli hui sir ji matlb vishwash aur badh gaya ki aage kuch accha hoga

    ReplyDelete
  2. सर कोई कमेटी बनी है क्या अभी हाल ही फिलहाल शिक्षामित्रों के लिए प्लीज बताएं

    ReplyDelete
  3. यदि भाजपा सरकार को 2022 के उपचुनाव में बीजेपी की जीत करानी है तो 172000 शिक्षामित्रों को उनका मान सम्मान उवापस दिया जाए जय शिक्षामित्र वंदे मातरम भारत माता की जय

    ReplyDelete
  4. हिंदुओं की समाज में शिक्षामित्रों से जनसंख्या सबसे अधिक है

    ReplyDelete