Pages

Monday, 17 May 2021

कोरोना महामारी में संषर्ष के लिए शिक्षामित्रों को आना होगा सोशल मीडिया के मैदान में

 सम्मानित साथियों


        वर्तमान कोविड काल में कोई भी व्यक्ति /संगठन का आप के संघर्ष हेतु सड़क पर आना संभव प्रतीत नही होता है और यदि कोई यह दुस्साहस करे भी तो सरकार उसे सड़क पर आने भी नही देगी। इन परिस्थितियों में हमारे आप के सामने एक मात्र विकल्प शोसल मीडिया (ट्वीटर & मेल id) ही रह जाता है

अतः आप सभी से निवेदन है कि शोसल मीडिया प्लेटफार्म (ट्वीटर & मेल id) द्वारा अपनी बात सरकार तक पहुंचाने हेतु आप स्वयं/ बच्चो/मित्र/परिवारीजन की सहायता लेकर शीघ्रातिशीघ्र ट्वीटर एकाउंट बना लें ।

माना कि यदि किसी कारण बस आप ट्वीट नही कर पाते है तब भी कम से कम आप ट्वीटर द्वारा अपने पास आई पोस्ट को रिट्वीट कर स्वयं एवम् स्वयं के समाज के उद्धार हेतु चलाए जा रहे संघर्ष के भागीदार एवम् गवाह तो रहेंगे


        यदि आप उचित समझे तो

साथ ही साथ ट्वीटर पर संदेश(पोस्ट)पाने हेतु

https://twitter.com/president_sm?s=08

    हमे *ट्वीटर पर फॉलो* करने की कृपा करे


    

2 comments: