Pages

Saturday, 5 June 2021

10,000 रु की धनराशि देगें त्रिभुवन सिंह शिक्षामित्रों को इतने ट्वीट आज हो जाने पर। *शर्तें लागू😊

मैं त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष घोषणा करता हूं कि यदि आज समस्त संगठनों के द्वारा जुझारू लोगों के द्वारा जो कदम उठाया जा रहा है यदि वह आंकड़ा 20 लाख के ऊपर जाता है तो मैं धनराशि ₹5000 अपने मानदेय से निकाल कर दूंगा धन राशि को बढ़ाकर 10,000 किया जाता है ₹5000 सुशील तिवारी जिला अध्यक्ष फतेहपुर की तरफ से।

जिस दिवंगत जिस शिक्षामित्र की बेटी की शादी होगी जिस जिले में होगी वहां के लोग मुझसे संपर्क करें यदि अलग-अलग जिले में एक ही दिन होगी तो धनराशि को बराबर बराबर हिस्सों में बांट दिया जाएगा यह मेरा वचन है मेरा वादा है।

आवाज दो हम एक हैं यह धनराशि मेरी उन लोगों के नाम जो लोग आज अपनी मेहनत का लोहा मनवाने के लिए लगे सभी को धन्यवाद सभी को शुक्रिया सभी को शुभकामनाएं 5:00 बजे के बाद रात्रि 12:00 बजे तक तूफान आना चाहिए।



1 comment: