Pages

Thursday, 17 June 2021

सभी को साथ लेकर चलने वालों को ही टिवटर पर समर्थन करेंगे समस्त शिक्षामित्र : Vinay Yadav


उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र साथियो एकता में बहुत वल है।विभिन्न संघो में विभाजित शिक्षामित्रों ने जिस एकता का परिचय देते हुए ट्विटर पर लगभग 2000000 ट्विट रिट्विट कर तहलका मचा दिया है यह एकता सभी शिक्षामित्रों के संघर्ष के लिए बनी है चाहे कोई टेट पास हो सुपर टेट पास हो समायोजित हो असमायोजित हो।शिक्षामित्रों को विभाजित करने वाले किसी संघ अथवा किसी भी टीम का कोई भी समर्थन नही किया जाएगा। 

आम शिक्षामित्रों से अपील है आपको लगता है टिवटर,फेसबुक,या किसी शोषलमीडिया के प्लेटफार्म पर शिक्षामित्रों को विखण्डित करने का कार्य किया जा रहा है उसका कोई साथी समर्थन नही करेगा। धन्यवाद

शिक्षामित्र एकता जिन्दावाद,शिक्षामित्र एकता जिन्दावाद।

विनय यादव

प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जनपद अलीगढ़

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ

1 comment: