Pages

Friday, 29 June 2018

30 June 2018 : 4 News for Shikshamitra News : Lucknow Dharna Updates and Shiksha mitra Salary

शिक्षामित्र समाचार में 4 खबरें

१- शिक्षामित्र अर्चना तिवारी की हालत हुई नाजुक

          लखनऊ में चल रहे उमा देवी के नेतृत्व वाले धरने में 3 दिनों से अनशन पर बैठी शिक्षामित्र अर्चना तिवारी की हालत अचानक खराब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में भेज दिया गया। वहां डॉक्टर जांच कर रहे है ? उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए अर्चना तिवारी जी के भाई और बेटे हॉस्पिटल आ गए हैं। उनके साथ शिक्षामित्र परिवार से रितेश द्ववेदी जी और क्रांतिकारी शिक्षामित्र रेखा चौधरी भी वंहा मौजूद है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि जल्द वो स्वस्थ हो जाएं अन्यथा सरकार इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे ।
Shikshamitra Archana

२- युवा ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आए उमा देवी के मंच पर

लखनऊ में उमा देवी जी के नेतृत्व में चल रहे धरने पर युवा ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने मंच पर आकर 101 ब्राह्मण के जनेऊ उतार कर चल रहे अनशन को देखा और बहुत ही अफसोस जताया कि इस लोकतंत्र सरकार में भी अपना अधिकार पाने के लिए ब्राह्मणों को जनेऊ उतारना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री महेंद्र नाथ पांडे जी मंच पर आकर अनशन को खत्म करवा सकते हैं और उमा देवी जी के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कार्यालय पर बुला सकते हैं

3. त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष की शिक्षामित्रों से अपील

      प्रदेश के सभी सम्मानित शिक्षामित्र साथियों से विनम्र निवेदन है, कि अभी तक जितने भी सांसदों, विधायको या अन्य जनप्रतिनिधि ने शिक्षामित्रों के समर्थन में मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को जो पत्राचार के द्वारा पत्र आदि लिखे हैं, या सोशल मीडिया से अपील की है, वो पत्र व फुटेज आप के पास हो, उन्हें तत्काल रूप से भेजने का कष्ट करें।

भेजने के लिए इस न.पर व्हाट्स एप करे
8922053033 / 9450054683
त्रिभुअन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
 संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश

4- महराजगंज के बीएसए ने दिया शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापस भेजने का आदेश

        सिद्धार्थनगर और गोरखपुर दिल्ली के बाद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय भेजने का आदेश जारी कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस आदेश से एक तरफ जहां शिक्षामित्र कुश्ती थे तो दूसरी तरफ शिक्षामित्र संगठन है इसका विरोध भी जताया क्योंकि इस आदेश में शिक्षामित्रों को विद्यालय चुनने का विकल्प नहीं दिया गया इस कारण महिला शिक्षा मित्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए शिक्षामित्र संगठन ने यह साथ इसके साथ स्कूल विकल्प देने के लिए भी अधिकारी से कहा

Mahrajganj
Maharaj Ganj BSA Order

No comments:

Post a Comment