Pages

Wednesday, 13 June 2018

CM से वार्ता के बाद अब क्या करें शिक्षामित्र ? सरकार की क्या है मंशा ? Shikshamitra News

सुप्रभात !
           साथियों कल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ /संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज जी से मिला !

सम्पूर्ण वार्ता के बाद सरकार की मंशा 

(1)शिक्षा मित्र सम्बंध में कोर्ट निर्णय के बाद अब किसी को भी बगैर tet ओर लिखित परीक्षा पास किये अध्यापक नहीं बनाया जायेगा !

(2)जो tet ओर लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें पूर्व निर्धारित अतिरिक्त भारांक देते हुये आगामी दो भर्ती में अवसर दिया जायेगा !

(3)आगामी दो भर्तियों तक अभी शिक्षा मित्र व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा !

(4)दो भर्तियों के बाद पुनः अवशेष शिक्षा मित्रों की संख्या का आंकलन कर उनके लिये सम्भवतः कोई नया माडल लागू किया जायेगा !

(5) हाल -फिलहाल में शिक्षा मित्र मानदेय में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है !


दोस्तों,
       सरकार की हठधर्मिता और शिक्षामित्र के इस धरने के उपरांत अब यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार जब तक दोनों भर्तियों को पूर्ण नहीं करा लेती जिसमें टेट पास और शिक्षक भर्ती परीक्षा पास शिक्षामित्र नहीं लग जाते हैं तब तक वह शिक्षामित्र समाज के लिए कोई विशेष कार्य नहीं करेगी। यह हो सकता है कि जुलाई से मानदेय में कुछ बढ़ोतरी कर दिया लेकिन किसी भी राज्य के मॉडल को अपनाना या शिक्षामित्रों का उनके उसी पद पर समायोजन हो जाना अभी संभव नहीं लग रहा है।

16 सितम्बर को होगी CTET पतिक्षा

         साथियों अब लखनऊ में संयुक्त मोर्चा संगठन ने मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है लेकिन उमा देवी जी अभी भी लखनऊ में धरना लगाए हुए हैं और अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं। लेकिन अब आप को यह विचार करना है, स्वयं सोचना है, अपने भविष्य को निर्धारित करना है कि अब आप किसी धरने में प्रतिभाग करेंगे या फिर 16 सितंबर को होने जा रही सीटेट की परीक्षा और लगभग अगस्त-सितंबर में होने जा रही  यूपीटेट परीक्षा की तैयारी करेंगे।

 शिक्षामित्रों को टेट परीक्षा पास करने का अंतिम अवसर

 हां दोस्तों यह बिल्कुल सत्य है कि इस बार सितंबर में होने जा रही टेट परीक्षा शिक्षामित्रों के लिए एक अंतिम अवसर होगा अध्यापक बनने के लिए क्योंकि इसके बाद एक और 68500 शिक्षक भर्ती करने के बाद शिक्षामित्रों के दो अवसर समाप्त हो जाएंगे और उसके बाद सरकार शिक्षामित्रों को कोई भी भारांक नहीं देगी।
           इसलिए शिक्षामित्रों के लिए यह बिल्कुल सही समय है  कि वह 3 महीने तक जम कर पढ़ाई करें और हर हाल में इस TET परीक्षा को उत्तीर्ण करें । आप सभी को टेट परीक्षा की तैयारी के लिए और सफल होने के लिए मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं ।
मैं आपका साथी 
गोपाल सिंह
धन्यवाद
             

No comments:

Post a Comment