Pages

Monday, 18 June 2018

उमा देवी जी के धरने में एक शिक्षामित्र की हालत हुई गंभीर। जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

बहन उमा देवी जी के गतिमान आमरण अनशन में बैठे क्रान्तिकारी बहन रेखा जी अचानक हुई बेहोश

जैसा कि बहन उमा देवी जी व अन्य 07 क्रान्तिकारी भाई बहनों को आमरण अनशन पर बैठे हुए आज दिनांक -  18 जून को 10 दिन हो चुके हैं, आमरण अनशन पर बैठी हुई आज बहन रेखा जी अचानक बेहोश हो गई, उनके बेहोश होने सभी उपस्थिति साथियों में घबराहट उत्पन्न हो गई, तत्काल प्रशासन के द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है , हालत नियंत्रण में है
उक्त के क्रम में अन्य आमरण अनशन पर बैठे भाई- बहनों की स्थिति भी धीरे धीरे अत्यधिक चिंतनीय होती जा रही है
आज की ताज़ा विषम परिस्थिति को देखते हुए एलआईयू के रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम निर्धारित समय तिथि 27 जून से पूर्व भी उक्त मंच पर हो सकता है!




No comments:

Post a Comment