Pages

Thursday, 26 July 2018

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने दिए तीन-तीन आदेश। देखिये यंहा

     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन-तीन आदेश जारी कर सूचना मांगी है।
हालांकि इन आदेशों को जारी करने की तिथियां अलग-अलग हैं लेकिन इन आदेशों को जल्द ही में जारी किया गया।  आपको बता दें कि एक आदेश में परिषदीय विद्यालयों में गैस सिलेंडर के चोरी होने संबंधित सूचनाओं की FIR कॉपी बीएसए कार्यालय में अभी तक जमा नहीं करने का कारण पूछा है। बीएसए महोदय उन सभी प्रधानाचार्य से जल्द से जल्द FIR की कॉपी जमा कराने के लिए निर्देश दिए हैं जिन्होंने गैस सिलेंडर चोरी होने की तो सूचना दी थी लेकिन उसकी FIR प्रति रिपोर्ट में नहीं लगाई थी।  यह आदेश आरटीआई के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मांगा गया है जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चोरी हुए गैस सिलेंडरों की संख्या मांगी गई है। 

        दूसरे आदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि 15 अगस्त 2018 को एक ही दिन में पूरे जिले में 4406 पौधे लगाए जाएंगे।  उक्त निर्देश को कड़ाई से पालन किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि 335 पौधे ग्रामीण क्षेत्र में, 20 पौधे नगर क्षेत्र अलीगढ़ में और 31 पौधे नगर क्षेत्र अतरौली में लगाना सुनिश्चित करें। 

तीसरे आदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ ने स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब की स्थापना नियत प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करने के सम्बन्ध में आदेश किया है।

Gas Cylinder Chori Report

15 August Plants Counted Order

Sweep Yojna : Matdata Saksharata Club

No comments:

Post a Comment