Pages

Thursday, 26 July 2018

प्रदेश में 2,000 से ज्यादा फर्जी सरकारी नियुक्तियां बतायीं मास्टर माइंड ने।

            मथुरा में शिक्षक भर्ती के घोटाले की परते दिन ब दिन खुलती जा रही हैं और यह मामला बहुत ही संगीन होता जा रहा है अब तक 2000 से ज्यादा सरकारी फर्जी नियुक्तियां बताई जा रही हैं।  फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड ने अब तक 2000 से ज्यादा भर्तियां फर्जी दस्तावेजों से कराए जाने की बात स्वीकार कर ली है।  सरकारी विभाग में जालसाजी करके नौकरी लगवाने वाले रैकेट का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी एसटीएफ ने 3 दिन पहले शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया था।  उसके 3 साथी इस पूरे नेटवर्क का अहम हिस्सा है वह अभी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। 



Farji Shikshak in Mathura
Farji Bhartiya



एसटीएफ के अफसरों ने कहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े जितने लोगों की अब तक गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ में यह जानकारी मिल रही है कि अब तक 2000 से ज्यादा फर्जी नियुक्तियां सरकारी विभागों में हो चुकी हैं।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त Bank, सिंचाई और नहर विभाग के साथ-साथ और भी अन्य विभागों में फर्जी भर्तियां कराई गई हैं।

No comments:

Post a Comment