Pages

Monday, 23 July 2018

Aligarh : 2011 से नियुक्त 1240 शिक्षकों पर लटकी तलवार। दो टीम करेगीं जांच।

       मथुरा में हुई शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब इसकी आग पूरे प्रदेश में फैल चुकी है और इसी के अंतर्गत जिला अलीगढ़ में भी शिक्षकों की जांच हेतु दो टीमें गठित हो चुकी हैं। इनमें से एक टीम बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा मथुरा के डायट प्राचार्य के निर्देश के अंतर्गत कार्य करेगी और दूसरी टीम डॉ प्रभात कुमार अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार काम करेगी। जिला अलीगढ़ में अभी तक 2011 से लेकर 2018 तक जितनी भी भर्तियां हुई है उन सभी में शिक्षकों की जांच उनके प्रमाण पत्र, उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र और उनकी टेट वैधता की जांच होगी। लगभग 1240 शिक्षकों पर जांच की तलवार लटक चुकी है इनके प्राण प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।

Shikshak Bharti Ghotala

No comments:

Post a Comment