Pages

Tuesday, 3 July 2018

NCTE ने किया B. ED बेरोजगारों को खुश। प्राथमिक शिक्षक बनने की दी मान्यता।

         NCTE ने B.Ed बेरोजगारों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अब B.Ed अभ्यर्थी भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
प्राथमिक शिक्षा (एक से पांच तक) के विद्यालयों में बीएड डिग्री धारकों को शिक्षण कार्य हेतु अपात्र बताते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी और उन्हें केवल उच्च प्रथमिम (6 से 8 तक) के स्कूल में शिक्षण कार्य  हेतु पात्र माना। इसी कारण ये अभ्यर्थी 68500 शिक्षक भर्ती में सम्मिलित नहीं हो पाए लेकिन NCTE के इस मान्यता पत्र के बाद 68500 भर्ती में शामिल हो सकेंगे।


No comments:

Post a Comment