Pages

Saturday, 15 September 2018

UPTET 2018 विज्ञप्ति जारी। आवेदन से पूर्व इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुक्सान।

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 अब 4 नवंबर को होगी।



 www.upbasiceduboard.gov.in पर 18 सितंबर अपराह्न से शुरू होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख छह अक्टूबर शाम छह बजे तक रखी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा इसलिए सावधानीपूर्वक फार्म भरें।



अभ्यर्थी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन न करें। एक से अधिक आवेदन पर आवेदन शुल्क जमा किए गए अंतिम ऑनलाइन आवेदन को मान्य करते हुए अन्य आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले घोषणापत्र भरना होगा जिसमें त्रुटि संशोधन का अवसर नहीं देने संबंधी सहमति देनी है।

No comments:

Post a Comment