Pages

Monday, 18 February 2019

68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में फेल अभ्यर्थी हुए नाराज। कोर्ट जाने की करेंगें तैयारी।



     सरकार द्वारा कराई गई 68500 शिक्षक भर्ती में विवादों का मामला अभी तक थम नहीं रहा है।  पहले कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच लगाने के बाद सरकार ने इस मामले में तेजी करते हुए अभ्यर्थियों से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन निशुल्क लिए थे।  जिसके बाद लगभग 30852 अभ्यर्थियों ने अपनी कॉपियों को चेक कराने के लिए आवेदन दिया था। करीब 2 महीने बाद पुनर्मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर कल 18 फरवरी को जारी कर दिया गया।  चौंकाने वाली बात यह है कि इन 30852 में से 4688 नए युवक पास हो गए हैं जो पहले परीक्षा परिणाम में फेल थे।




 इस पुनर्मूल्यांकन में उन्होंने आवेदन किया था जिनको यह आशंका थी कि  उनको फेल कर दिया गया है या उनको इतने अंक नहीं मिले हैं जितना उनको अंक प्राप्त करने की उम्मीद थी। लेकिन अब पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी जब वो पास नहीं हुए हैं तो उनका अभी यहीं दावा है कि सरकार ने पुनर्मूल्यांकन में भी सही तरीके से कॉपी जांच नहीं की है। इसलिए वे अब कोर्ट जाएंगे और अपनी कॉपियों को पुनः चेक करवाएंगे। अभी भी चैन से नहीं बैठेंगे। उन्हें लगता है कि सरकार ने अभी तक जालसाजी की है और वे उत्तीर्ण होते भी उन्हें पास नहीं क्या है

No comments:

Post a Comment