Pages

Saturday, 11 May 2019

भीख मांगकर शर्मिन्दा हो रहे रिज़वान अंसारी। 2 दिन शेष, कैसे लड़ेंगे केस। 40-45 cut-off case.

*क्या ऐसे ही होगी कटऑफ की लड़ाई?*


सुबह से अभी तक टीम को मात्र 11 लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ।जबकि अगर हम पूरे सहयोग पर नजर डालें तो अभी तक मात्र एक तिहाई याचियो का ही सहयोग प्राप्त हुआ है। जबकि जीत की अपेक्षा सभी याची रखते हैं। सुनवाई मात्र 02 दिन शेष हैं और वकीलों की फीस का इंतेज़मात करने में मात्र कल का ही दिन शेष है।


जिस प्रकार आप सभी ने याची बनने में जिज्ञासा दिखाई थी,ठीक उसी तरफ सहयोग में भी दिखा दें।
अन्यथा की स्थिति में हम उन याचियो को बाहर करने को विवश होंगे जिनका रिन्यूवल शुल्क प्राप्त नही हुआ होगा। फिर चाहे ये जंग जीत पाऊं या नही। इसकी टीम को कतई चिंता नहीं। टीम का ये अकेले घर का केस नही है। जो होगा सभी का होगा।


रोज की ये भीख मांगकर टीम भी अब शर्मिंदगी महसूस करने लगी है।

अब फैसला आपके हाथ मे है।


*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

No comments:

Post a Comment