Pages

Tuesday, 28 May 2019

69000 शिक्षकभर्ती कटऑफ मुद्दा कोर्ट अपडेट लाइव।। COURT UPDATES LIVE

*मुद्दा-®-कटऑफ*


कुछ देर बाद  69,000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट न.-1 में सुना जाएगा सरकार की तरफ से *महाधिवक्ता* जी कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने हेतु उपस्थित


*® विशेष:-इससे पहले CJ बेंच में आज 4 नंबर पर लगा केस भी इसी में टैग कर दिया गया।*



##रूलिंग ऑथोरिटी सरकार है और नियम बनाने का अधिकार भी उसी का है
40/45 कोर्ट कैसे लगा सकती है जबकि वो प्रेयर में नहीं थी- चंद्रा सर



##चंद्रा सर डॉयस पर मौजूद हैं बहस शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी है 🚩 156/2019

चंद्रा सर और LP मिश्रा में बहस याचिका के मुख्य बिंदुओं को रख रहे हैं जज के सामने 🙏लंबी और विस्तारपूर्वक पोस्ट बाद में

भारांक मुद्दे को भी लपेट लिया गया है ATRE परीक्षा में इतना तगड़ा भारांक किसतरह अहित कर रहा है चंद्रासर द्वारा बेच के समक्ष प्रस्तुत


##पिछले 40 मिनट से लगातार चंद्रा सर बीएड का पक्ष मजबूती से रखते हुए और शिक्षामित्रों के वेटेज को भी लपेट लिया है

##2:15 से फिर से लगातार सुनवाई जारी रहेगी।

सरकार की तरफ से स्टे की जबरदस्त मांग की गई । लेकिन हमारे वकीलों की तरफ से पुरजोर विरोध के कारण कोर्ट 2:15 से फिर सुनेगी।।

*⚖69000 शिक्षक भर्ती: मुद्दा 40/45*

आज 12:30 बजे से कोर्ट नम्बर 1 में चली मैराथन सुनवाई रही अधूरी...

कल 30 मई को फिर से लगातार फ्रेस केस के बाद सुनवाई रहेगी जारी....

विस्तृत अपडेट आडियो में।

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

***** अपडेट जारी है.. इसी पेज को रिफ्रेश करते रहे।।

No comments:

Post a Comment