Pages

Friday, 12 July 2019

MHRD मंत्रालय को शिक्षामित्र लिखें ऐसा पत्र - नई शिक्षा नीति 2019 में उचित स्थान हेतु।

      मित्रों आप सभी को बताना है कि पिछले दिनों 30 जून 2019 को हमने अपने संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* के द्वारा *माननीय मुख्यमंत्री जी* को पत्र लिखकर *जनपद लखनऊ, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, एवं मुजफ्फरनगर* आदि जनपदों में सातवें वेतन के एरियर की पहली किस्त के भुगतान न होने एवं *समस्त सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों के माह मार्च से मई तक के मानदेय के भुगतान की मांग की थी।*

जिस पर *माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से हमारे पत्र को अग्रिम कार्यवाही के लिए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को अग्रसारित कर दिया गया था।*



मित्रों जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में आपको बताया ही था कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में अभी ग्रांट उपलब्ध ना होने के कारण 1 से 2 सप्ताह का समय लगेगा तो अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह में कभी भी आपके मानदेय के लिए ग्रांट जनपदों को भेजी जा सकती है।



*इसी के साथ एक बार फिर आप सभी प्रदेशभर के शिक्षा मित्र साथियों से आग्रह है कि अपने और अपने परिवारों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किए जाने हेतु "माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री जी" के नाम अधिक से अधिक पत्र लिखें, जिससे "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति" में हम सब का भविष्य सुरक्षित हो सके।*







इसी के साथ.......

जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र.......

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment