Pages

Thursday, 24 October 2019

Rizwan Ansari के केस में जज गए बदल। नई नीति और नए नियम से फिर होगा दंगल।

लखनऊ खण्डपीठ का रोस्टर चेंज

उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ का रोस्टर आज 24.10.19 से मा0चीफ जस्टिस ने चेंज कर दिया है। *यह रोस्टर 04 नवम्बर से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।* अर्थात जब मा0 चीफ जस्टिस चाहेंगे तभी ये रोस्टर परिवर्तन होगा, क्योंकि किसी भी कोर्ट का *"मास्टर ऑफ रोस्टर"* उस कोर्ट के मा0 चीफ जस्टिस होते हैं।
अभी तक कोर्ट न0-1 की खंडपीठ में मा0 जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल के साथ मा0 जस्टिस इरशाद अली पीठासीन थे। लेकिन अब इस परिवर्तन के प्रभाव से आगामी *04 नवम्बर से मा0 जस्टिस इरशाद अली के स्थान पर मा0 जस्टिस आलोक माथुर पीठासीन होंगे।* मा0 जस्टिस आलोक माथुर अब तक कोर्ट नम्बर-4 में मा0 जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी के साथ पीठासीन थे।

*मा0 जस्टिस इरशाद अली अब 04 नवम्बर से क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेंगे।*

इस विषय पर टीम रिज़वान का  विस्तृत मंथन अपने अधिवक्ताओं से जारी है। जो भी आंतरिक खबर प्राप्त होगी,आप सभी को सूचित किया जाएगा।


*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

No comments:

Post a Comment