Pages

Thursday, 21 November 2019

68500 कोर्ट अपडेट : ३० - ३३ प्रतिशत कोर्ट केस में आज की सुनवाई का सार।

21/11/2019 : 
आज 68500 की सुनवाई लगभग 2:40 पर शुरु हुई ।

सीनियर अधिवक्ता श्री एस के कालिया जी ने बहस शुरु की । कालिया सर लगभग एक घण्टे से अधिक देर तक बहस मेंं 68500 शिक्षक भर्ती कें सभी बिन्दुओं को कोर्ट मेंं रखे । कई आर्डर भी प्रस्तुत किए । कालिया सर कें बहस कें बाद माथुर साहब ने अपनी बहस पूरी की ॥

केस की सुनवाई कल पुनः होगी ।
कल अपने तरफ से L P मिश्रा जी बहस करेंगें ।

अपना पक्ष कें बहस पूरी होने कें बाद विपक्ष कें तरफ से AAG कुलदीप पति त्रिपाठी जी बहस करेंगें ।

कल कें बहस कें दौरान एडवोकेट समीर कालिया एडवोकेट  अवधेश शुक्ला जी कोर्ट मेंं विपक्ष कें बहस को नोट करेंगें ।

उसके बाद विपक्ष कें सभी बिन्दुओं का जवाब तैयार कर सीनियर अधिवक्ता S K कालिया जी द्वारा जवाब दिया जाएगा ।

अब दो से तीन हियरिंग कें बाद आर्डर रिजर्व हो जाएगा ।
विपक्षी क़ा जवाब मजबूती से दिया जाएगा ।

सभी याची सहयोग करे । जितने लोग मार्च 2019 कें बाद याची हेतु नाम भेजा हैं सभी का नाम याचिका मेंं जुड़ा हैं । बार बार फ़ोन कर परेशान ना करे ।

हम लोग अग्रिम तैयारी मेंं लगे हैं । आप सभी अपना सहयोग बनाए रखे ताकि अग्रिम तैयारी हो सके । कालिया जी की फ़ीस दी जा सके ।

No comments:

Post a Comment