Pages

Monday, 11 November 2019

69000 शिक्षक भर्ती केस की 13 नवंबर को मुश्किल ही होगी सुनवाई।

13 नवम्बर को सुनवाई होना मुश्किल-

69K शिक्षक भर्ती की सुनवाई 13 नवम्बर को मुश्किल है। 13 नवम्बर को कोर्ट न0- 1 में एडिशनल केस लिस्टेड नही हुए है। 13 नवम्बर को कोर्ट नम्बर-1 में सिर्फ डेली लिस्ट के केस सुने जाएंगे। 13 नवम्बर को हमारे अधिवक्ताओं द्वारा केस को मेंशन करवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे इस मामले का डिवीजन बेंच लखनऊ से जल्द निस्तारण हो सके। तब तक आप सभी लोग अपना अमूल्य सहयोग प्रेषण जारी रखें ताकि त्वरित स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।


®टीम रिज़वान अंसारी।।

No comments:

Post a Comment