Pages

Saturday, 29 February 2020

शिक्षामित्रों के लिए एक जरूरी सूचना । कार्यक्रम में मंत्री जी का करेंगें स्वागत ।

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन एवं संबद्ध संगठन
 शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का  वार्षिक अधिवेशन कें सम्बन्ध मे -


जैसा कि प्रदेश कें सभी शिक्षामित्र साथियो को अवगत कराया जाता हैं कि आगामी 1 मार्च 2020 को संगठन का वार्षिक अधिवेशन हैं । अधिवेशन मेंं शिक्षामित्रों कें समस्याओ कें सम्बन्ध मेंं भी चर्चा शामिल हैं ।

कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि मा बृजेश पाठक जी विधि मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार औऱ विशिष्ट अतिथि मा .संयुक्ता भाटिया जी मेयर लखनऊ हैं।



कार्यक्रम तिथि -- 01/03/2020 दिन रविवार
समय प्रातः 10 बजे से
कार्यक्रम स्थल -  विश्व संवाद केंद्र सभागार ,  जियामऊ   लखनऊ
( राज केंसर अस्पताल कें पीछे )
लखनऊ । 

प्रदेश कें शिक्षामित्र साथियो से अपील हैं कि अधिक से अधिक संख्या मेंं आए औऱ अपनी मांग को मजबूती से सरकार कें समक्ष रखी जाय।

हमारी मांग --

(उत्तर प्रदेश कें शिक्षामित्रो कें भविष्य को सुरक्षित करते हुए नियमित कर्मचारियो की भाँति वेतनमान सहित सभी सुविधाएं देय हो , एवं मृतक शिक्षामित्रों कें परिवार को जीवन -यापन हेतु पेंशन एवं आश्रित को रोजगार उपलब्ध कराया जाय ।)

निवेदक -
अभय कुमार सिंह

9140032321, 8869925975 व्हाट्सऍप 

(अगली तैयारी बेसिक शिक्षा मन्त्री जी मा.मुख्यमन्त्री जी कें कार्यक्रम की बनेगी )

No comments:

Post a Comment