Pages

Wednesday, 5 February 2020

UPTET 2019 के इन 9 प्रश्नों पर कोर्ट पहुंचे शिक्षामित्र। याची बनने के लिए रहें तैयार।

साथियों, यूपी टीईटी 2019/20 मे 10 विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ मे याचिका फाइल हो चुकी है। जिसकी सुनबाई कल 4 फरवरी को होनी है। जो भी साथी उत्तीणॉक से 5 अंक तक पीछे है वह इस रिट पिटीशन मे ia के माध्यम से स्वेच्छा से अपना आधार कार्ड व प्रवेश पत्र हमारे बाटसप नम्बर 8604104556 देकर जुड़ सकते है।

*मित्रों, टीईटी 2019 में निम्न विवादित प्रश्नों पर हाईकोर्ट की खंडपीठ लखनऊ मे रिट फाइल की गयी है। जो भी साथी स्वेच्छा से याची के रूप मे पार्टी बनना चाहते हो, वह अपने आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी मेरे बाटसप नम्बर 8604104556 पर भेज सकते है। साथ ही 1500 रूपये शुल्क नीचे दिए हुये खाते मे डालकर रशीद बाटसप पर उपलब्ध करा दे, नाम शामिल करवाकर याची सूची आपके बाटसप नम्बर पर भेज दी जाएगी। फिलहाल कुछ लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेन्ट करेगे, लेकिन उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही, क्योकि कोर्ट मे पीडित पक्ष अपने लाभ के लिए जाता है। बाकी इन प्रश्नों पर कोर्ट लाभ अवश्य देगा। क्योकि रिट की प्रेयर के साथ इन प्रश्नों के सम्बन्ध में मजबूत साक्ष्य लगाये गये है।*

*1- निम्नलिखित में कौन सा पुल्लिंग है?*

कढ़ी
चील
संतान
सरसों

*2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?*

उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में

*3- अशनि शब्द है?*

नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी

*4 - मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है?*

50 - 150 सेमी
150 - 200 सेमी
70 - 200 सेमी
70 - 100 सेमी

*5 - सुमेल कीजिये।*

 राष्ट्र भाषा प्रचार समिति 1936 है जबकि प्रश्न में है ही नही

*6 - अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ था?*

जम्मू और कश्मीर 1956
केरल 1959
बिहार 1958
मध्य प्रदेश 1957

*7 -नगर निगम द्वारा कौन सा कर लगाया जा सकता है?*

चुंगी कर
गृह कर
मनोरंजन कर
उपयुक्त सभी

*8 - स्मृति स्तर एवं बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा सोपान उभयनिष्ठ है?*

अन्वेषण
सामान्यीकरण
तैयारी
प्रस्तुतीकरण

*09- निम्न लिखित मे से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?*

मानसून
गर्म मरुस्थल
टुंड्रा प्रदेश
टैगा

*{नोट- निगेटिव मानसिकता व टेट 2019 मे जो आवेदक ना हो वह लोग दूर रहे, सिर्फ जो साथी कुछ नम्बरों से आंसर सीट से मिलान के बाद अनुत्तीर्ण है। वह इस कानूनी संघर्ष मे साथ आये, धन्यवाद।।}*

No comments:

Post a Comment