Pages

Monday, 17 February 2020

प्रान्तीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार शुक्ला जी की अपील

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

हम सरकार से संवाद स्थापित करेंगे और यदि सकारात्मक उत्तर ना मिला तो इस प्रदेश का शिक्षा मित्र चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन के लिए वाध्य होगा।।



सकारात्मक पहल पहले भी किया गया है वर्तमान में प्रारंभ है और शीघ्र ही दो दिवसीय कार्यक्रम जनप्रतिनिधियो के माध्यम से शर्मा कमेटी  रिपोर्ट  को लागु करने हेतु चलेगा और उसके ठीक बाद तारीख की घोषणा की जाएगी कि अब हमें आगे क्या करना है आप सब से अपेक्षा है कि सहयोग करे।।



सभी लोगों का मैंने आहवन  किया था किसी भी संगठन का कोई पदाधिकारी नहीं आया हमने छोटे बड़े सभी संगठनों का आह्वान किया था आपने फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से देखा केवल लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं अभी शासन में शिक्षामित्रों के लिए कोई बहुत अच्छी पहल नहीं चल रही है नई शिक्षा नीति का सरकार इंतजार कर रही है हम चाहते हैं कि शर्मा कमेटी की रिपोर्ट बाहर हो और उसे हमें अवगत कराया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षा मित्रों का भविष्य अंधकार में दिखेगा तो शिक्षामित्र हित सर्वोपरि मानते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।


      उसमें एक -एक शिक्षामित्र के सहयोग की आशा है आप सबका जो भी सुझाव हो जो भी विचार हो हमारे साथ शेयर करें हम उस पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है ।।
आप सबका साथी 
आपका
प्रदेश अध्यक्ष
शिव कुमार शुक्ला
 उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ 
उत्तर प्रदेश

6 comments:

  1. सरकार को उदारता पूर्वक अपने किए गए वादे को तत्काल पूर्ण करना चाहिए

    ReplyDelete
  2. मेरे हिसाब से धरना उचित है पर योगी सरकार प्रर्दशन से सख्त नफरत करती है।

    ReplyDelete
  3. Nothing disetion for sm by bjp govt

    ReplyDelete
  4. कोई नेता भी नहीं चाहता कि शिक्षा मित्र का भला हो।


    ReplyDelete
  5. Yogi ji say hi mile ditendra sahi

    ReplyDelete
  6. Yogiji sm ki keval ghudha aswashan denge Kuch Nahi karege

    ReplyDelete