Pages

Monday, 18 May 2020

69000 शिक्षक भर्ती में एक नया मोड़ सामने आया। जानिए क्या हुआ केस हियरिंग में।

     जैसा कि यूपी में गतिमान 69000/- बेसिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में महाविवादित पासिंग मार्क व अन्य कई विवादित मुद्दों को लेकर अर्ह टीईटी पास पीड़ित शिक्षामित्रो के मुख्य पैरवीकारों की तरफ से लखनऊ खण्ड पीठ के डबल बेंच के जजमेंट को शीर्ष अदालत से सदैव के लिए स्वाहा कराने के लिए क्रमांक संख्या - 20,21,22 पर क्रमशः राम शरण मौर्या, गुड्डू सिंह व सूबेदार सिंह व अन्य के द्वारा दाखिल SLP की निर्णायक संशोधित बहस तिथि दिनांक - 21 मई को कोर्ट संख्या 01 में वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की अध्यक्षता में बनी स्पेशल ट्रिपल बेंच में अन्य जज श्री मोहन एम शान्तना गौदार व श्री विनीत शरण की वृहद् पीठ में प्रातः 10:30 से बहस होगी, जिसमें पहली ही सुनवाई में 99 फीसदी गतिमान महाविवादित भर्ती प्रक्रिया पर स्टे होने के पूरे आसार परिलक्षित हो रहे हैं ?

   उक्त महामुकाबला में पीड़ित शिक्षामित्रो की तरफ से देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की फौज बहस करेगी, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं के क्रम में श्री मुकुल रोहतगी, श्री सीएस सुन्दरम, श्री राजीव धवन, व अन्य कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल पीड़ित शिक्षामित्रो को न्याय दिलाने के लिए बहस करेगें, उक्त महाविवादित मुकदमा के ऐतिहासिक न्यायसंगत निर्णयात्मक फैसला को जानने के लिए देश के लगभग सभी जागरूक नागरिकों को दृष्टि कल से ही शीर्ष अदालत की उक्त वृहद् पीठ की तरफ लग चुकी है?

2 comments: