Pages

Friday, 29 May 2020

टीम रिजवान अंसारी की टीम अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पुन: सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर

        जैसा कि शीर्ष अदालत ने स्पष्ट रूप से अपने दिनांक - 21 मई के आदेश में यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि 40/45 कट ऑफ पर  जो शिक्षामित्र उक्त परीक्षा में शामिल है उनका अनुक्रमांक सहित ब्यौरा मांगा है और इनके पद सुरक्षित करने के बाद ही अवशेष पदों पर सरकार नियुक्ति कर सकती है, फिर भी योगी सरकार शीर्ष अदालत के आदेश की अवमानना करते हुए पूरी 69000/- सीटों पर 60/65 कट ऑफ भर्ती करने के लिए उतारु हैं, उक्त अति शीघ्र सम्पादित असंवैधानिक प्रक्रिया को देखते हुए मुख्य पैरवीकार टीम रिजवान अंसारी शीर्ष अदालत में पुन: 37,339/- पदो को स्पष्ट रुप से आदेश कराने के लिए आज दिनांक - 29 मई को आनलाइन स्पेशल अपील फाइल कर दिया है।

जिसकी सम्भावित बहस 02 जून तक हो सकती है, उम्मीद है कि टीम रिजवान अंसारी का यह संवैधानिक प्रयास अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए खुशियों की सौगात जरुर लेकर आयेगा, शीर्ष अदालत का भर्ती पर स्पष्ट आदेश स्टे का न होना और संख्या के आधार पर सीटों का सुरक्षित करने का स्पष्ट आदेश न होने से योगी सरकार उसका शत प्रतिशत लाभ उठाना चाह रही है जोकि अब जो टीम रिजवान अंसारी के द्वारा जो सराहनीय प्रयास किया जा रहा है वह निश्चित ही 37,339/- अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए राहत देने वाला आदेश हो सकता है?


6 comments:

  1. भरोसे का द्सरा नाम,,,, रिजवान अंसारी,,,, को मेरा कोटि-2 नमन।न हारने वाला न थकने वाला और न ही विचलित होने वाला,, एक अजेय योधा।।।

    ReplyDelete
  2. rijwan our aap apni dukan chala rhe ho sarm aani chahiye logo ke bhavisy ke sath khelne se jo sm acche se bchho ko pdhate the aaj pass ho gye hai noukari bhi Pa jayenge kamchor sm ki wajah se hi aaj sm bdnam hai aaj jo sm achhe se pdhaye hote to ye noubat hi nhi aati court unhe bahar hi nhi krti

    ReplyDelete
  3. Rijvan ji ko shikshamitro ke bhavishya ke liye jo ladai pure josh ke sath ladi ja rahi he uske lia unhe tehe dil se sukriya.

    ReplyDelete
  4. Rijwan is everything possible isn't.

    ReplyDelete