Pages

Thursday, 21 May 2020

सुप्रीम कोर्ट अपडेट के सम्बन्ध About Supreme Court Case of Shikshak Bharti Pariksha

जैसा कि आज दिनांक - 21 मई को शीर्ष अदालत में वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की अध्यक्षता में बनी स्पेशल ट्रिपल बेंच में 69000/- शिक्षक भर्ती परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क व अन्य कई विवादित मुद्दों पर कुल 137,500/- पदो को लेकर प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाइन बहस होने जा रही है

 अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो की तरफ से देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल आज पूर्व में हुई 68,500/- व वर्तमान में गतिमान 69000/- शिक्षक भर्ती में हो रही व्यापक धांधली व नियम विरुद्ध प्रक्रिया को लेकर मजबूती से उक्त वृहद् पीठ के समक्ष पूरा विस्तृत हो रहे भ्रष्टाचार का जखीरा रखने की तैयारी है और आज शत प्रतिशत प्रयास रहेगा कि गतिमान प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित हो जाए उसके बाद पूरी बहस होने के पश्चात माननीय शीर्ष अदालत अपना जजमेंट सुनाये जिससे किसी भी अर्ह पीड़ित शिक्षामित्रो के साथ अन्याय न होने पाए?

बहरहाल आनलाइन बहस होने के कारण वास्तविक अपडेट मिलने में देरी हो सकती है जब तक प्रमाणित अपडेट न मिले, तब तक अफवाहों से बचने की कोशिश करे क्योंकि विरोधी अभी से ही यू ट्यूब में फर्जी अपडेट देना शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment