Pages

Thursday, 29 October 2020

31 अक्टूबर के अवकाश के संबंध में आदेश जारी। राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।

       कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्याःस0शि0/नियो0/5541/2020-21, दिनांक  26 अक्टूबर, 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करें (प्रति संलग्न), जो आपको ईमेल से प्रेषित किया जा चुका है।

       उक्त पत्र द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के पत्र दिनांक 23.10.2020 द्वारा युवाओं और बच्चों के लिए MyGov.in platform पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसकी थीम एवं समय-सारिणी निम्नवत् हैः-

Theme :  ज्ञान, परंपराएं, व्यवहार और भारत की विरासत

अवधि  : दिनांक 26 अक्टूबर, - 10 नवम्बर, 2020

अतः उपर्युक्त पत्र के अनुपालन में दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाये जाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप/ईमेल आदि के माध्यम जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए विद्यालय के शिक्षकों के माध्मय से विद्यार्थियों को उपर्युक्त क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करें।







No comments:

Post a Comment