Pages

Monday, 5 October 2020

3 माह की फीस माफी के लिए अभिभावकों ने स्कूल में जाकर उठाई मांग। क्या हुआ फैसला ? आइए देखें।

अलीगढ़ : कोविड 19 महामारी के दौरान बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प उभरकर सामने आया। लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज बंद रहे लेकिन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पाठ्यक्रम को पढ़ाना शुरू कर दिया। यह भी स्पष्ट रहा कि कोरोना महामारी के दौरान रोजगार छिनने या आर्थिक स्थिति में गिरावट जैसे समस्या का सामना ऐसे ही छात्रों के अभिभावकों को झेलना पड़ा।

आज 6 अक्टूबर 2020 को सूर्य सरोवर स्थिति थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल, में ऐसे ही अभिभावक बच्चों की 3 माह की फीस और फीस न जमा करने के कारण ऑनलाइन शिक्षा से रोक देने जैसे शिकायत लेकर प्रधानाचार्या जी से मिले। अभिभावकों को शिकायत थी कि उनके बच्चे को फीस न जमा करने के कारण ऑनलाइन वाट्सएप ग्रुप से कोई शैक्षिक सामग्री नहीं प्राप्त हो रही है और कहा जा रहा है कि पहले फीस जमा करने के बाद ही बच्चे को नये वाट्सएप ग्रुप में एड किया जायेगा। साथ ही लॉकडाउन के शुरूवात में माह अप्रेल, मई और जून में कोई विशेष शैक्षिणिक कार्य न होने के कारण उक्त 3 महीने की फीस माफ करने की बात रखी गई। 

इस सबंध में प्रधानाचार्या जी का कहना है कि इस सबधं में वह स्वयं कोई निर्णय नहीं ले सकती है। आप सभी उपस्थित अभिभावक लिखित में अपनी एप्लीकेशन स्कूल में जमा करा दीजिए। उन एप्लीकेशन के आधार पर ही स्कूल की कंसल्टेंट कमिटी या बोर्ड कमीटि को सूचिक कर इस पर कार्यवाही की जायेगी और जो भी फैसला होगा उसे आप सभी को बता दिया जायेगा।


एकत्रित अभिभावकों ने एक साथ मुख्य रूप से 3 माह की फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्या जी से आग्रह किया और साथ ही उन स्कूल का नाम भी बताया जिन्होनें बच्चें की 3 माह की फीस माफ कर कोरोना जैसी महामारी के समय में सहयोग दिया है। आप से भी इसी आशा के साथ सभी अभिभावकगण आग्रह करने आये हैं।

इस सबधं में प्रधानाचार्या और अभिभावकों के बीच क्या बात हुईं इसे जानने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर जाकर विडियो को देख सकते हैं।




No comments:

Post a Comment