Pages

Saturday, 17 October 2020

जब शिक्षामित्र पिता और उसके पुत्र को मिला एक साथ नियुक्ति पत्र तो लोगों की निगाहें उन पर टिक गयी।

बहुत बहुत बधाई।।

जनपद - लखीमपुर खीरी के सुंदरपुर गांव के रहने वाले पीड़ित शिक्षामित्र अरविंद कुमार एवं उनके बड़े पुत्र आयुष दोनों ने साथ साथ यूपीटीईटी - 2018 हेतु तैयारी किया और साथ साथ सुपरटेट - 2019 के परीक्षा में शामिल हुए और जब कल दिनांक - 16 अक्टूबर अपने जनपद में एक साथ पिता - पुत्र को 31,277/- शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक बनने हेतु नियुक्ति पत्र एक साथ मिला था, 

दोनों एक साथ एक दूसरे के गले मिल करके अपनी ऐसी खुशी का इजहार किया कि वहां हजारों की संख्या में मौजूद चयनित व जनप्रतिनिधियों व मीडिया.. आदि की निगाहें कुछ समय के लिए इन्हीं के ऊपर टिकी रह गई, वास्तव में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है उसी का मिशाल उक्त पीड़ित शिक्षामित्र पिता व पुत्र ने सबको एहसास करा दिया।



No comments:

Post a Comment