Pages

Sunday, 8 November 2020

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 6 प्रश्नोत्तरी : कला समेकित शिक्षा (उत्तर प्रदेश) Nishtha Training Module 6 Quiz

निष्ठा प्रशिक्षण में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच मॉड्यूल 6 का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप पर होने के बाद ही अंत में एक प्रश्नोत्तरी होती है।

मॉड्यूल 6  कला समेकित शिक्षा (उत्तर प्रदेश)  विषय से संबंधित है।

आइये देखते हैं इसके प्रश्नोत्तरी के उत्तर

प्र01 समेकित शिक्षा निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है ?

क) भावनात्मक क्षेत्र

ख) मनोज्ञात्मक क्षेत्र

ग) संज्ञात्मक क्षेत्र

घ) सभी

उत्तर घ) सभी


प्र02 समेकित का अर्थ है ?

क) विभिन्न पाठ्यक्रम क्षेत्रों के शिक्षण के साथ कला का संयोजन

ख) कम से कम एक कला रूप के विषय का गहन ज्ञान

ग) विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के साथ कला का संयोजन

घ) भाषा और सामाजिक अध्ययन के साथ कला का संयोजन

उत्तर क) विभिन्न पाठ्यक्रम क्षेत्रों के शिक्षण के साथ कला का संयोजन


प्र03 निम्नलिखित में से कौन सी कला प्रदर्शन कला नहीं है ?

क) स्वाभिनय

ख) नृत्य

ग) संगीत

घ) चित्रकला

उत्तर घ) चित्रकला


प्र04 कला समेकित शिक्षा में, ‘कला’ को किस सन्दर्भ में लिया गया है ?

क) शिक्षण शास्त्र का एक टूल

ख) लोक कला

ग) परंपरागत कला

घ) परीक्षा की एक पद्धति

उत्तर क) शिक्षण शास्त्र का एक टूल


प्र05 कला समेकित शिक्षा की गतिविधियों की विडियो को देखने के बाद, कौन सी ध्वनियाँ उँगलियों से बनाई जा सकती हैं ?

क) हवा की ध्वनि

ख) पानी की ध्वनि

ग) आग की ध्वनि

घ) बारिश की ध्वनि

उत्तर घ) बारिश की ध्वनि


प्र06 गणित की विभिन्न अवधारणाऐं, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भाषा को समेकित अधिगम के जरिये प्रभावकारी ढ़ग से पढ़ाया जा सकता है ?

क) संभव नहीं है।

ख) सही

ग) केवल एक अवधारणा में

घ) गलत

उत्तर ख) सही


प्र07 कला रूपों के एकीकरण के माध्यम से, शिक्षकों द्वारा मूल्याकंन किया जा सकता है,

क) गलत

ख) संभव नहीं है

ग) सही

घ) केवल एक अवधारणा में

उत्तर क) गलत


प्र08 कला समेकित शिक्षा के माध्यम से शिक्षक क्या विकसित कर सकेगें ?

क) कला आधारित एतिहासिक परियोजनाऐं

ख) अकादमिक परिणाम के लिए परीक्षा के संसाधन

ग) कला अनुलाभव के लिए गतिविधियाँ

घ) कला प्रतियोगिता की भावना

उत्तर ग) क अनुलाभव के लिए गतिविधियाँ


प्र09 विशेष जरूरतों वाले बच्चों को निम्न में से किसके माध्यम से आनंददायी अधिगम में लगाया जा सकता है ?

क) कला समेकित शिक्षा

ख) ऊंची आवाज में पढ़ कर

ग) लिखने का अभ्यास करवा कर

घ) पाठ को याद करवा कर

उत्तर क) कला समेकित शिक्षा


प्र010 विशेष जरूरतों वाले बच्चों को निम्न में से किसके माध्यम से आनंददायी अधिगम में लगाया जा सकता है ?

क) कला समेकित शिक्षा

ख) ऊंची आवाज में पढ़ कर

ग) लिखने का अभ्यास करवा कर

घ) पाठ को याद करवा कर

उत्तर क) कला समेकित शिक्षा




No comments:

Post a Comment