Pages

Monday, 7 December 2020

केवल हैं ये तीन सवाल, रखना तुम इनका ख्याल। पूछें जब बड़े साब, देना तुम फट से जवाब

 प्रेरणा तालिका क्या है-- 

यह कक्षा कक्षों की दीवारों पर प्रदर्शित की जाने वाली ऐसी तालिका है जिस पर प्रेरणा सूची में हिंदी व गणित विषय हेतु वर्णित अपेक्षित दक्षता ओं के सापेक्ष सभी बच्चों की वास्तविक प्रगति का अंकन किया जाता है इसे फ़्लैश चार्ट पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है।


प्रेरणा तालिका से लाभ-- 

1~ अधिक छात्र होने से शिक्षकों को अपनी कक्षा के प्रत्येक बच्चे के स्तर का ज्ञान होगा,इस प्रकार आवश्यकता अनुसार बच्चों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दे सकेंगे।.....

2~ निरीक्षण करता के आने पर किसी भी बच्चे की प्रगति वह स्वयं देख सकेंगे।.....

3~ शिक्षक स्वयं का आकलन कर सकते हैं शिक्षकों को अपनी अगली कार्य योजना बनाने में प्रेरणा तालिका से सहायता मिलेगी।


प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका में अंतर-- 

प्रेरणा सूची बच्चों में विकसित की जाने वाली अपेक्षित दक्षताओं की सूची है जबकि प्रेरणा तालिका बच्चों की वास्तविक दक्षताओं को प्रदर्शित करने वाली एवं उन रचनाओं का सतत अनुश्रवण करने वाली तालिका है।

Mission Prerna



No comments:

Post a Comment