Pages

Tuesday, 8 December 2020

हाई पॉवर कमेटी की रिपोर्ट के बारे में क्या बोला शिक्षामित्र संगठन ? प्रदेश अध्यक्ष का संदेश - प्रतिलिपि

शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश


सभी शिक्षामित्र साथी इस बात क़ो लेकर परेशान हैं कि जल्दी ही कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाय ।


-जबकि किसी क़ो पता तक नही हैं कि कमेटी की रिपोर्ट मेंं क्या हैं ?


कमेटी की रिपोर्ट शिक्षामित्रों के पक्ष मेंं हो इ़सके लिए कई माह से निरन्तर प्रयास किया जा रहा हैं ।


केवल कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हो , यह महत्वपूर्ण नही हैं बल्कि  महत्वपूर्ण यह  हैं कि रिपोर्ट शिक्षामित्रों के पक्ष मेंं हो, जिसके लिए संगठन द्वारा निरन्तर प्रयास जारी हैं ।


इस सम्बन्ध मेंं  हमारे संगठन द्वारा पिछले दो वर्षो मेंं करीब 10 बार से अधिक मा.मुख्यमन्त्री जी से एवं कई बार उपमुख्यमन्त्री जी एवं बेसिक शिक्षामन्त्री जी से शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने हेतु अनुरोध कर चुका हैं ।जिसका साक्ष्य भी संगठन द्वारा समय समय पर दिया जाता रहा हैं ।


प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों से अनुरोध हैं कि वो संयम बनाए रखे । शिक्षामित्रों के सुरक्षित भविष्य हेतु हर सम्भव प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा हैं ।


आगामी होने वाले टेट औऱ लिखित परीक्षा की तैयारी मनोयोग से करें क्योकि सहायक अध्यापक बनने का सिर्फ वही एक रास्ता हैं ।


कमेटी के रिपोर्ट द्वारा सिर्फ आपका सम्मानजनक वेतन के साथ भविष्य सुरक्षित होगा , या प्री प्रायमरी मेंं रखा जाएगा । इस भ्रम मेंं ना रहे कि आपको एरियर सहित सहायक अध्यापक का वेतनमान मिलेगा ।


बात कड़वी हैं लेकिन सत्य हैं।


संगठन शिक्षामित्रों के सुरक्षित भविष्य के लिए  निरन्तर प्रयासरत ।



अभय कुमार सिंह &टीम


शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

1 comment:

  1. Sir nishtha training ke 11 module ke answer plz upload karen
    Thank you

    ReplyDelete