Pages

Tuesday, 15 December 2020

केबिनेट में शिक्षामित्रों के लिए नियमावली में संशोधन हेतु लग सकती है मुहर : हृदेश दुबे

 साथियों, शासन स्तर पर मीटिंग का निष्कर्ष:-


टीईटी 2020 परीक्षा का विज्ञापन इसी माह मे, 

परीक्षा फरबरी के दूसरे सप्ताह मे, 

परिणाम 20 मार्च तक,

शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अप्रैल के प्रथम सप्ताह मे! 

परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह मे, 

जून के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट! 

उसके बाद सबकुछ सही रहा तो अगस्त में ही भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करने की सहमति बन रही है! फिलहाल अभी यह सब मीटिंग मे मौखिक चर्चा का हिस्सा है! जल्द ही सम्बन्धित संस्था लिखित प्रस्ताव शासन को भेजेगी! उसके बाद क्रमवार कार्यवाही होगी! इसके साथ ही कल की बैठक से तीन और बिन्दु निकलकर सामने आये है! इस बार सुपर टेट की जिम्मेदारी पीएनपी को नही देने की सहमति बन रही है! 

और शिक्षा मित्रों के लिये नियमावली मे संसोधन की भी तैयारी है! क्योकि पूर्व मे किये गये संसोधन का लाभ दो अटेम्पट तक ही प्रभावी था, बाकी अभी सबकुछ लिखना गोपनीयता के चलते उचित नही, कुल मिलाकर सभी शिक्षा मित्र साथी तैयारी मे जुट जाये, और सोसल मीडिया पर सरकार विरोधी तत्वों को बाहर करे, जिससे पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति न हो, 

प्रेम मे अगली भर्ती में बहुत कुछ हासिल हो सकता है! भौडापंती मे दो अटेम्पट निकल गये, यह आखिरी मौका कोर्ट ने दिया जरूर है! लेकिन आर्डर पढने से स्पष्ट है, महाराज जी के प्रसादोपरांत सबकुछ पा सकते है! धन्यवाद!!_

Hridesh Dubey


ह्रदयेश दुबे

2 comments: