Pages

Friday, 29 January 2021

शिक्षामित्रों के लिए आज की सबसे बड़ी मानदेय खबर। तीन माह का मानदेय अब एक साथ आपके खाते में

शिक्षामित्रों के लिए बड़ी अपडेट। 

पिछले तीन महिने से शिक्षामित्रों को मानदेय न मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही थी और शिक्षामित्र लगातार इस प्रयास में था कि सरकार से शिक्षामित्रों के लिए ग्रांट जारी हो जाये। शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म हुआ और सरकार की तरफ से नवम्बर 2020 का मानदेय बजट जारी किया गया। इस पर शिक्षामित्रों को थोड़ा झटका लगा कि जहाँ शिक्षामित्र तीन माह का मानदेय पाने के लिए आशांन्वित थे, वहाँ केवल एक माह का मानदेय ही जारी हुआ। 

इस मानदेय संबंधी पत्र के बाद जितेन्द्र शाही का संदेश भी आया कि जल्द ही शिक्षामित्रों के दो माह के मानदेय का बजट भी जारी कर दिया जायेगा। यह केवल पहले से तैयार कार्यवाही पत्र के कारण हुआ है। 

इसके बाद ही शिक्षामित्रों के लिए बड़ी अपडेट आयी है कि शिक्षामित्रों के लिए अब दिसम्बर 2020 और जनवरी 2021 का मानदेय बजट भी जारी कर दिया गया है। इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। अब शिक्षामित्रों को फरवरी में तीन माह का मानदेय मिल सकेगा।

यह काफी अच्छी खबर है कि शिक्षामित्रों को इतने महीनों बाद अब एक साथ तीन महीने का मानदेय भुगतान किया जायेगा। 

शिक्षा मित्रों के दिसम्बर व जनवरी माह के मानदेय की ग्रांट परियोजना कार्यालय से सभी जनपदों को प्रेषित,  



No comments:

Post a Comment