Pages

Wednesday, 12 May 2021

प्रदेश के सभी संगठनों के प्रान्तीय अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों से विशेष आग्रह : Tribhuvan Singh

जैसा कि सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कोविड - 19 के संक्रमण से प्रदेश में लगभग 150 पीड़ित शिक्षामित्रो की मौत हो चुकी है, उक्त मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि निम्नांकित अभिलेखों के अभाव में मिल पाना मुश्किल है


1.. पंचायत चुनाव का ड्यूटी पत्र

2. यदि कोरोना जांच रिपोर्ट हैं तो उसका प्रमाण पत्र, यदि नहीं है तो कारण सहित वास्तविक विवरण

3. परिजनों के गतिमान मोबाइल नम्बर के साथ मृतक का सम्पूर्ण विवरण, यथा - नाम, पिता, पता, विद्यालय का नाम विकास खंड, जनपद सहित


उपरोक्त के क्रम में आप सभी सम्मानित प्रांतीय अध्यक्षों व जिलाध्यक्षों से आग्रह है कि त्रिभुवन सिंह जी के मोबाइल नम्बर - 8922053033 पर अपने अपने जनपद के सभी मृतकों का उक्त सम्पूर्ण विवरण भेजने की अनुकंपा करें जिससे उनके परिजनों की मदद नियमानुसार की जा सके

उक्त आग्रह के साथ




No comments:

Post a Comment