Pages

Monday, 13 June 2022

जून माह का मानदेय शिक्षा मित्रों को दिया जाय - Bhagwant Singh Bais #ShikshamtiraNews

प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन,,,

आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी एवम सह प्रभारी बृजेश सिंह को सौपा।ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय नही मिलता है।लेकिन सरकार द्वारा 16 जून से विद्यालय खोलने का आदेश है।ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय दिलाया जाए।ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में 2017 का प्रकरण का समाधान अभी तक नही हो पाया है।शिक्षा मित्र स्थाई समाधान के लिए आपकी सरकार से आशान्वित है।विगत 20 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते आ रहे है।

अतः शिक्षा मित्रों को अध्यादेश/उत्तराखंड  राज्य की भांति शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाय।जब तक स्थाई समाधान नही हो जाता तब तक शिक्षा मित्रों को शिक्षक के वेतन के बराबर 12 माह का वेतन/मानदेय दिलाया जाय।एवम 62 वर्ष की आयु तक सेवारत किया जाय।महिला शिक्षा मित्र जो लगातार अपने मायके में 20 वर्षो से सेवा दे रही है।उनके ससुराल पक्ष के अन्य जनपद के स्कूल में स्थानांतरण किया जाय।

प्रदेश में रह गए शेष शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में भेजने हेतु आदेशित किया जाय।मानवीय पहलू प्रेरणा एप को देखते हुए 11 अवकाश से 14 अवकाश दिया जाय।एवम चिकित्सीय अवकाश दिया जाय।मृतक शिक्षा मित्रों के पाल्यो को आर्थिक सहायता एवम जीवको पार्जन हेतु नोकरी दी जाए।

उक्त सभी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक शासनादेश निर्गत करवाने का कष्ट करें।ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,शिवनारायण शर्मा,वीरपाल सिंह बुन्देला,बृजेश कुमार टोटे, हरिओम राजपूत,राजेश कुमार,अशोक कुमार,राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

shikshamitra news


No comments:

Post a Comment