Pages

Sunday, 20 August 2023

शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर। जल्द अपडेट कराएं अपना मानव संपदा पर डाटा। तब जारी होगा शासनादेश।

अति आवश्यक सूचना 

उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्र साथियों को अवगत कराना है कि उपरोक्त सूची में अंकित शिक्षामित्र साथियों के मानव संपदा में अंकित डाटा सही नहीं है कृपया आप सभी लोग जल्द से जल्द अपना डाटा सही कर ले क्योंकि सूची में गलत डाटा फीड होने के कारण मूल विद्यालय वापसी का शासनादेश जारी करने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त पदाधिकारी से आग्रह है कि अपने-अपने जनपद एवं ब्लाक के शिक्षामित्र साथियों का मानव संपदा पर डाटा ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर करें जिससे मूल विद्यालय वापसी का शासनादेश एवं अन्य विभागीय कार्य आसानी से निस्तारित हो सके। 

 सादर धन्यवाद 
 आपका साथी 
 सुशील कुमार यादव 
 प्रदेश महामंत्री 
 उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

No comments:

Post a Comment