Pages

Saturday, 23 June 2018

मूल विद्यालय वापसी का गोरखपुर बीएसए ने दिया आदेश

     जिला गोरखपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय की वापसी का आदेश कर दिया है। एक बार फिर से शिक्षामित्र ऐसे आदेश को देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। पहले भी कई बार अन्य जिले के BSA माहिदायों द्वारा ऐसे आदेश किए गए हैं। लेकिन विचार करने की बात यही है कि प्रदेश से कोई भी आदेश ना मिलने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह आदेश कर देते हैं और बाद में ऐसे आदेश निरस्त भी स्वतः ही कर देते हैं।

        अब देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर के इस आदेश का पालन कितनी शक्ति से होता है ?
         
आश्चर्य की बात यह है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री जी का सांसद क्षेत्र है और इस जून के महीने में शिक्षामित्रों के मूल वापसी का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को करने की क्या आवश्यकता पड़ गई जबकि जून माह में शिक्षामित्र कार्यरत नहीं होते हैं। इस आदेश की प्रामाणिकता होना आवश्यक है। क्योंकि यह आदेश आशंकाओं से परे है।।

         यह आदेश कितना सत्य है या असत्य। जल्द ही आपको पता चल जाएगा।।

आदेश की प्रति यहां है
Mool vidhyalay vapasi order

No comments:

Post a Comment