Pages

Sunday, 24 June 2018

टीईटी अपेयरिंग विवाद में आया नया मोड़। NCTE के जवाब ने डाला मुश्किल में। UPTET News

#टी_ई_टी_अपीयरिंग_विवाद 


आज उप-निदेशक महोदय द्वारा यह बताया गया की टी ई टी अपीयरिंग विवाद मामले मे सरकार द्वारा कोई भी विशेष अनुज्ञा याचिका नही फ़ाइल की जा रही है । असोसियेशन द्वारा ऑर्डर आने के बाद से ही लगातार सरकार से गुजारिश की जाती रही है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट मे अपना पक्ष एसएलपी के माध्यम से रखे क्योंकि 50,000 से ज़्यादा अध्यापक , लगभग डेढ़ लाख टी ई टी सर्टिफिकेट तथा 5 टी ई टी परीक्षाएँ दांव पर लगी हुई हैं । 

          सरकार के एसएलपी के लिए मनाने हेतु और प्रयास करने होंगे । यदि सरकार एसएलपी मे जाती है तो हाइ कोर्ट के आदेश पर तत्काल स्टे मिलने मे आसानी होगी साथ ही साथ NCTE भी ऐसी व्याख्या  करेगी  जिससे प्रथम या द्वितीय सेमेस्टर मे टी ई टी पास करने वाले बी टी सी अभ्यर्थी भी सुरक्षित रहेंगे । 
Uptet 2011
UPTET 2011 RTI
पिछली सपा सरकार मे शिक्षा मित्रों कि एसएलपी भी सरकार ने ऑर्डर आने के 2 माह बाद डाली थी , इसलिए सभी संगठनों को प्रयास करना होगा कि सरकार एसएलपी लेकर सुप्रीम कोर्ट जाये । सरकार को अपना विपक्षी बनाना बेवकूफी होगी । 



#याची_सुप्रीम_कोर्ट 


जिन लोगों ने असोसियेशन के लिंक पर अपना डाटा सबमिट किया है और अभी तक उनके पास किसी कारणवश फोन नही आया हो वो लोग भी याची बनने हेतु फ़ंड कि स्लिप के साथ  अपने document मेल करे । कल शाम तक संभवतः सभी से संपर्क कर लिया जाएगा । टीम 25 जून से सुप्रीम कोर्ट मे डेरा डाल देगी ।  धैर्य रखिए सुप्रीम कोर्ट से जीत निश्चित है । ईश्वर हमारे साथ है ।

No comments:

Post a Comment