Pages

Monday, 30 July 2018

सीटेट की परीक्षा हो सकती है 15 से 30 अक्टूबर के बीच में CTET Notification Updates

सीटेट-2018

सीटेट 2018 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से 16 सिप्तम्बर को कराने में CBSE असमर्थता जता रही है। सीटेट की विज्ञप्ति के अनुसार सीटेट का आवेदन 22/जून/2018 से लिया जाना था लेकिन CBSC ने 21 जून को आवदेन लेने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी। हालांकि परीक्षा की तिथि 16 सिप्तम्बर में कोई संसोधन नहीं किया गया था। लेकिन् 1 माह से अधिक समय बीत गया अभी भी आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई है। CBSC के अधिकारी अब 16 सिप्तम्बर की परीक्षा तिथि को ले के अपने हाथ खड़े कर रहे है। ऐसे में अब आवेदन अगस्त माह के 10 तारीख के बाद लिए जा सकते है।और परीक्षा 15-30 अक्टूबर के मध्य होने की सम्भवना है। उधर यूपी टेट-2018 भी "15 अक्टूबर से 10 नवम्बर" के बीच कराने की तैयारी है। ऐसे में अब सीटेट-®-2018 और यूपी टेट--®-2018 अक्टूबर या नवम्बर माह में हो सकती है।




आधार:-CBSC कार्यालय पे फोन से बात-चीत

किसी भी सुचना के प्रमाणीकरण हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति की प्रतीक्षा करें।


No comments:

Post a Comment