Pages

Monday, 12 October 2020

माननीय मुख्यमंत्री जी उ0 प्र0 के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुए विस्तार से उल्लिखित 6 सूत्रीय बिन्दु

बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु सरकार द्वारा तमाम प्रयास कुए जा रहे हैं परन्तु शिक्षकों/शिक्षामित्रो की  बुनियादी जरूरतों पर किसी का ध्यान नही! जिन जायज मांगों की वजह से  आज शिक्षक  वर्तमान परिपेक्ष्य में अपने भविष्य  को लेकर चिंतित एवम आशांकित रहता हैं! इन्ही सब बिंदुओं को लेकर   औऱ कोविड 19 महामारी से बचाव के निर्देशों  का पूर्णतः पालन करते हुए 

आज अपने कईं अजीज मित्रो  की प्रेरणा पर  सारथी  श्री अनिल शर्मा  जी  के साथ आज  आगरा के  लोकप्रिय सांसद माननीय एस0 पी0 सिंह बघेल जी को माननीय मुख्यमंत्री  जी उ0 प्र0  के नाम सम्बोधित ज्ञापन  सौपते हुए  विस्तार से उल्लिखित  6 सूत्रीय बिन्दुओं पर  चर्चा की !

जिस पर माननीय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल  जी ने  गम्भीरता से एक एक बिन्दु को स्वंय पड़ा और  वास्तविक  स्थिति सकरात्मक रुख  अपनाते हुए में आश्वस्त करते हुए अपने निजी सचिव को अपना  कवरिंग लेटर लगाकर ज्ञापन भेजने के लिए निर्देशित किया!

मित्रो ये  एक पहला प्रयास है आप सबका सहयोग रहा तो निरन्तरता के साथ प्रयास जारी रहेगा


नजरिया तो नहीं बदलेगा हमारा लेकिन आनेवाले वक्त में नजारे जरूर बदल देगे


     आपका अपना

 प्रदीप उपाध्याय(अध्यक्ष)

आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन आगरा उ0प्र0




1 comment:

  1. महोदय मैं आपके माध्यम से उ0 प्र0 के सरकार से यह निवेदन करना चाहता हूं कि सरकार को टी0ई0टी0 पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति कर देना चाहिये यदि सम्भव नहीं है तो कोई दूसरा पद सृजित कर जिसकी ग्रेड वेतन 4200 से कम 2800 हो उस पद नियमित कर देना चाहिए और पदोन्नति सहायक अध्यापक के पद पर कर देना चाहिए क्योंकि शिक्षमित्रो के पास शिक्षक बनने हेतु सारि योग्यता है वह बी0टी0सी0 पास है और कुछ लोग टी0ई0टी0 भी पास हैं

    ReplyDelete