Pages

Friday, 9 October 2020

शिक्षामित्र मानदेय की आज की खबर।। सिंतबर माह ग्रांट हुई जारी।

          शिक्षामित्रों के मानदेय की बात करें तो शिक्षामित्र पिछले तीन महीने से मानदेय पाने का प्रयास कर रहे हैं। मानदेय प्राप्त होने के संबंध में अलग अलग जिलों की अलग अलग ही कहानी होगी। जिस जिले में पीएफएमएस के लिए शिक्षामित्र का डाटा फीड हो गया है वहां उन्हें मानदेय प्राप्त हो गया है। लेकिन इस डाटा को फीड कराने में भी कई जिलों के शिक्षामित्र संगठनों के जिलाध्यक्षों को लोहे के चने चबाने पड़ गये। और मानदेय अभी तक नहीं प्राप्त हुआ। 

सबसे पहले मानदेय दिलाने में एक दो जिले अग्रणी रहे लेकिन अभी अधिकाशं जिलों में मानदेय नहीं मिला है। जब कि सरकार के द्वारा पहले ही अगस्त की ग्रांट जारी कर दी गई थी।

शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर यह फिर एक अच्छी खबर है कि सरकार ने सितम्बर की ग्रांट भी जारी कर दी है। इसका आशय कि शिक्षामित्रों को डाटा फिड़िग का कार्य पूर्ण होते ही सितम्बर का मानदेय मिल जायेगा। अगर सही समय पर उपस्थिति भी बीआरसी पर भिजवा दी गई होगी।

जिला अलीगढ़ से यही खबर है कि शिक्षामित्रों का डाटा फिड़िग का कार्य अभी दो दिन पहले ही पूर्ण हुआ और एक दिन पूर्व ही शिक्षामित्रों को जुलाई और अगस्त माह का मानदेय मिला है। सितम्बर की ग्रांट आने के बाद जैसे ही सभी ब्लॉकों से उपस्थिति प्राप्त हो जायेगी, शिक्षामित्रों को सितम्बर माह की भी मानदेय खातों में आ जायेगा।

आपके जिले में मानदेय की क्या स्थिति है, कमेंट कर जरूर बतायें।



No comments:

Post a Comment