Pages

Saturday, 28 November 2020

उपमुख्यमंत्री जी से अभय कुमार सिंह की हुई मुलाकता का सारांश। शिक्षामित्रों को धैर्य रखने का संदेश

 आज मा.उपमुख्यमन्त्री जी से वार्ता का सारांश

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ के माननीय विधायक नीरज बोरा जी के सहयोग से  आज दिनाँक 28/11/2020 क़ो माननीय उपमुख्यमन्त्री जी से संगठन की वार्ता हुई ।लखनऊ मेंं चल रहे MLC  चुनाव के कारण व्यस्तता समय ज्यादा नहीं दे पाए । शिक्षामित्रों के समस्याओ के सम्बन्ध मेंं ज्ञापन दिया गया जिसे उन्होने पढ़ा । 

शिक्षामित्रों के सुरक्षित भविष्य हेतु गठित दो वर्ष पूर्व कमेटी के निर्णय के बारे मेंं पूछने पर उन्होने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के समस्याओ के निराकरण हेतु संकल्पित हैं । उन्हे भविष्य मेंं कोई समस्या ना आए इ़सके लिए सरकार कार्य कर रही हैं । चूंकि आज काफी व्यस्तता के कारण उन्होने अगले माह के दुसरे या तीसरे सप्ताह ने संगठन के साथ पुनः बैठक करने का आश्वासन दिए।

संगठन की पुनः अगले माह मेंं माननीय डा. दिनेश शर्मा जी के साथ एक बैठक होगी । आज वार्ता मेंं साथ मेंं मुख्य रुप से बाराबंकी के साथी शिवेंद्र प्रताप सिंह , राकेश सिंह भी रहे ।

नोट - कुछ गन्दी मनसिकता के लोगो द्वारा सुबह से मेरे नाम से कई पोस्टे ग्रुपों मेंं फारवर्ड कर शिक्षामित्रों क़ो गुमराह कर रहे हैं । ऐसे पोस्ट पर ध्यान ना दे । मेरे द्वारा आज के वार्ता के सम्बन्ध मेंं पूर्व मेंं कोई पोस्ट नहीं की गई हैं ।

अभय कुमार सिंह

Abhay Kumar Singh







शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment