Pages

Thursday, 26 November 2020

दिनेश कुमार शर्मा, एम.एल.सी प्रत्यासी, आगरा खण्ड स्नातक चुनाव की शिक्षामित्रों से अपील

सभी को मेरा 

यथा योग्य नमस्कार , प्रणाम, चरण वंदन 

जैसा कि आप सभी सम्मानित मतदाताओं इष्ट मित्रों को पता होगा कि एमएलसी स्नातक चुनाव की तिथि निर्धारित हो चुकी है 1 दिसंबर 2020  जिसमे अपका ये बेटा/भाई पिछले तीन वर्ष से लगातार आपके आशीर्वाद और स्नेह के कारण बिना थकान महसूस करते हुए कोशिश कर रहा है अब इम्तहान की तारीख घोषित हो गई है जिसमें मै दिनेश कुमार शर्मा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप सभी एक जुट होकर मेरे नाम दिनेश कुमार शर्मा के नाम के आगे अंग्रेजी में 1 लिखकर अपना आशीर्वाद स्नेह प्रदान कर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने के लिए अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों से जो भी इस आगरा खंड स्नातक क्षेत्र मै रहते हो जिसमे ये बारह जिले आते है 

अलीगढ़, 

हाथरस, 

कासगंज, 

एटा,

आगरा, 

मथुरा, 

फिरोजाबाद, 

मैनपुरी, 

इटावा, 

औरैया, 

कन्नौज और 

फर्रुखाबाद 

आते है कहीं न कही जरूर होगी अतः आप सभी से निवेदन है कि सभी को एक सामान्य परिवार मै पैदा हुए बच्चे को विधान परिषद मै पहुंचाने का कार्य करे जिससे मै सभी स्नातक बेरोजगारों , शिक्षा मित्रों, पेंशन विहीन कर्मचारियों संविदा कर्चारियो , वकीलों, डॉक्टरों, और समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की आवाज बन सकूं 

आपका अपना प्रत्याशी 

दिनेश कुमार शर्मा 



आगरा खंड स्नातक क्षेत्र 

मोब न 8979665341,

9410691270

No comments:

Post a Comment