Pages

Sunday, 20 December 2020

बड़ी खबर! मा0 मुख्यमंत्री जी से मुलाकात से पूर्व और बाद की सारी बात हृदेश दुबे के द्वारा विस्तार से

साथियों, माननीय मुख्यमंत्री जी के 5 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पहुँच गया हूं! माननीय सांसद जी के आशीर्वाद से आज 8:30 पर अपनी बात रखूंगा!

 

शेष मुलाकात के उपरान्त......



 ननीय मुख्यमंत्री जी के 5 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर 11 मिनट की मुलाकात मे शिष्टता से सभी शिक्षामित्रों की बात रखने का प्रयास किया, कुल मिलाकर आज लगभग 16 माह बाद उनसे भेट हुई! लेकिन मुझे देखने के बाद वह पहचान गये, और उनके सम्बोधन ने "तुम्हारा भी नही हुआ" आहत किया, लेकिन अन्दर की भावना को रोकते हुये, बस इतना हमने कहा जब तक महाराज जी का आशीर्वाद नही मिलेगा, 


तब तक हमारा कहाँ हो सकता, उसके बाद उन्होंने मुसकुरा कर मेरे पत्र को पढा, और जो कहा वह लिखना उचित नही, बस इतना कहूंगा! उनको सब ज्ञात है, कल अयोध्या के मंहत का जिक्र उन्होने किया, और जल्द ही कुछ अच्छा करने का आशीर्वाद भी दिया, लेकिन हमलोगों को सभी जनपदों से याचना का दौर युद्ध स्तर पर शुरु करना भविष्य के लिये और हितकर होगा! 


बाकी अब डिप्टी सीएम जी के आवास पर आ गया हूं! यहां भी अपनी बात रखने का प्रयास करुंगा!





No comments:

Post a Comment