Pages

Saturday, 19 December 2020

बेसिक शिक्षा में शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को लेकर वायरल पोस्ट का सच। #ViralPost

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अखबार की वो प्रति जिसमें बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की बात चल रही है प्रतापगढ़ जिले से हैं। इस प्रति के बारे में जब प्रतापगढ़ के बीएसए अशोक कुमार सिंह जी से बात एक संगठन के पदाधिकारी ने की तो उन्होनें ऐसी खबर की कोई भी पुष्टि नहीं की और कहा कि शासन की ओर से जो निर्णय होगा वही पूरे प्रदेश में मान्य होगा। 


टाइम एण्ड मोशन स्टडी के शासनादेश में शीतकालीन अवकाश 2021-2022 सत्र में मान्य होगा और वो भी 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक। 25 दिसंबर वाली खबर पूरी तरह से भ्रामक है और ऐसी किसी भी अवकाश की पुष्टि नहीं की जा रही है।


वैसे भी आप सभी भलीभातिं परिचित हैं कि प्रदेश के शासनादेश के विरूद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोई आदेश नहीं कर सकते हैं। शीत कालीन अवकाश भी जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद ही संभव है। इसलिए इस खबर को फर्जी बताया गया है।



No comments:

Post a Comment