Pages

Wednesday, 6 January 2021

इस वर्ष 5 अवकाश रविवार के दिन। अवकाश तालिका 2021 बेसिक शिक्षा परिषद की हुई जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्रदेशभर के 1.60 लाख प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की अवकाश तालिका बुधवार को जारी कर दी गई है। सचिव प्रताव सिंह बघेल की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई सूची में होली की एक छुट्टी कम हुई है और गुरू तेग बहादुर सिंह शहीद दिवस की एक नई छुट्टी जोड़ी गई है। पिछले साल होलिका दहन और होली की छुट्टी 9 से 11 मार्च 2020 तक तीन दिन की हुई थी। 2021 में होलिका दहन व होली की छुट्टी दो दिन 28 व 29 मार्च को रहेगी।

वहीं 2021 में पांच अवकाश रविवार के दिन पड़ेगें। 

28 मार्च होलिका दहन

25 अप्रैल महावीर जयंती

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

22 अगस्त रक्षा बंधन

31 अक्टूबर सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती व आचार्य नरेन्द्र देव जयंती 




No comments:

Post a Comment