Pages

Tuesday, 5 January 2021

विनय यादव ने शिक्षामित्रों को किया आगाह और सब कुछ ईश्वर पर छोड़ने की कही बात

शिक्षामित्रों के विभिन्न सघों के नेताओ में अपनी अपनी उपलब्धि गिनाने की तो होड़ लगी है,पर शिक्षामित्रों की इस दुर्दशा की जिम्बेदारी किसी नेता ने  नही ली।


उ0प्र0के प्रिय शिक्षामित्र साथियो इस समय सरकार के किसी भी मंत्री व सचिव का कोई भी शिक्षामित्र के लिए वयान नही आया है फिर भी शिक्षामित्रों के विभिन्न नेता गण सरकार से भी आगे जाकर झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं जो कि शिक्षामित्र परिवार के लिए किसी भी दशा में उचित नही है 


शिक्षामित्रों का हित बहुत जल्द हो रहा है कहते कहते वर्षो हो गये।लेकिन जल्द समाधन होने का न कोई डेट आज तक बता पाये न कोई माह। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वाले नेता किसी दशा में न शिक्षामित्र हितैसी थे न भविष्य में हो सकते हैं इसलिए सभी नेताओ से अपील है शिक्षामित्रों को शिक्षामित्रों के हाल पर छोड़ दो। जो भी सरकार करेगी मार्च तक करेगी क्योंकि मार्च माह में लाया जाने वाला बजट  इस सरकार का आखिरी बजट होगा जो व्यवस्था सरकार करेगी होगी इसी बजट में करेगी।


इसलिए सभी संघो के नेताओ से मेरा पुरजोर निवेदन है इस समय शांति का समय है इस समय सभी संघो नेता उतावलेपन को छोड़कर ।ईश्वर और सरकार पर छोड़ दें।सरकार जो भी करेगी वह आप लोगों से पूछ नही करेगी।इसलिए शिक्षामित्रों को शिक्षामित्रों के हाल पर छोड़ दो।

 

विनय यादव

Vinay Yadav


प्रदेश प्रवक्ता /जिलाध्यक्ष अलीगढ़

 उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ


No comments:

Post a Comment